यूनिसेफ के एक अनुमान के अनुसार इस साल के अंत यानी कोरोना लोकडाउन की अवधि मार्च से दिसंबर २०२० तक में भारत में कुल दो करोड़ शिशु अवतरित हो जाएंगे। ज़ाहिर है आँख खोलते ही इस दुनिया से उनका तार्रुफ़ बे -मज़ा बे रौनक रह सकता है। भगवान् करे ऐसा न हो लेकिन संभावना शून्य नहीं कोरोना की प्रेत छाया इन निष्पाप निर्बोध शिशुओं पर भी पड़ भी पड़ सकती है।
कुल ३८ कोरोना मरीज़ों पर जनवरी -फरवरी २०२० में संपन्न एक चीनी अध्ययन में माहिरों ने इनसे जुटाए गए स्पर्म (शुक्राणओं )की बारीकबीनी जांच करने पर तकरीबन १६ फीसद में सार्स -कोव -२ की पुष्टि की है। इनमें से तकरीबन ९ फीसद संक्रमण की एक्यूट स्टेज में तथा शेष रोगमुक्ति की ओर बढ़ रहे थे। संक्रमण मुक्त होने पर भी इनके अंडकोषों में यह विषाणु बना रह सकता है ऐसा माहिरों का मानना है भले ये यौन संबंधों के ज़रिये ट्रांसमिट हो न भी हो।सब कुछ शुभ नहीं है।
रोगप्रतिरक्षण के मामले में अंडकोषों को विशेष अधिकारित इम्युनिटी प्राप्त है। इसका कोई पॉज़िटिव अर्थ यहां नहीं है बल्कि यूं कहो इम्मून सिस्टम के प्रहरियों की पहुँच टेस्टेज़ (टेस्टीज़ )तक नहीं हो पाती है।विषाणु वहां है तो है सुरक्षित है महफूज़ है। बना रह सकता है।
इस दौर में जबकि जच्चा बच्चा दोनों को विशेष सावधानी की जरूरत है गर्भस्थ शिशु और प्रसूता दोनों की सलामती के लिए प्रजनन मुल्तवी रखा जाए इसमें ही दोनों का कल्याण परिवार का वृहद् कल्याण छिपा है।गर्भावस्था के दौरान सामने जांच की आवधिक जरूरत बनी रहती है।गर्भवती महिला का हर माह वेट अन्य जांच परख होती है यह सुनिश्चित किया जाता है जेस्टेशन पीरियड ठीक चल रहा है ?
जबकि सामान्य चिकित्सा भी बिला झंझट सहज सुलभ नहीं है। बंदिशों में है कई किस्म की। बचाव में ही बचाव है अपने लिए न सही नन्ही जान के लिए ही अनेक मन्नतों को मांगने के बाद सूक्ष्म जीव आता है।फिर कभी मांग लेंगे मन्नत।
(CNN)The new coronavirus can persist in men's semen even after they have begun to recover, a finding that raises the possibility the virus could be sexually transmitted, Chinese researchers said Thursday.
कुल ३८ कोरोना मरीज़ों पर जनवरी -फरवरी २०२० में संपन्न एक चीनी अध्ययन में माहिरों ने इनसे जुटाए गए स्पर्म (शुक्राणओं )की बारीकबीनी जांच करने पर तकरीबन १६ फीसद में सार्स -कोव -२ की पुष्टि की है। इनमें से तकरीबन ९ फीसद संक्रमण की एक्यूट स्टेज में तथा शेष रोगमुक्ति की ओर बढ़ रहे थे। संक्रमण मुक्त होने पर भी इनके अंडकोषों में यह विषाणु बना रह सकता है ऐसा माहिरों का मानना है भले ये यौन संबंधों के ज़रिये ट्रांसमिट हो न भी हो।सब कुछ शुभ नहीं है।
रोगप्रतिरक्षण के मामले में अंडकोषों को विशेष अधिकारित इम्युनिटी प्राप्त है। इसका कोई पॉज़िटिव अर्थ यहां नहीं है बल्कि यूं कहो इम्मून सिस्टम के प्रहरियों की पहुँच टेस्टेज़ (टेस्टीज़ )तक नहीं हो पाती है।विषाणु वहां है तो है सुरक्षित है महफूज़ है। बना रह सकता है।
इस दौर में जबकि जच्चा बच्चा दोनों को विशेष सावधानी की जरूरत है गर्भस्थ शिशु और प्रसूता दोनों की सलामती के लिए प्रजनन मुल्तवी रखा जाए इसमें ही दोनों का कल्याण परिवार का वृहद् कल्याण छिपा है।गर्भावस्था के दौरान सामने जांच की आवधिक जरूरत बनी रहती है।गर्भवती महिला का हर माह वेट अन्य जांच परख होती है यह सुनिश्चित किया जाता है जेस्टेशन पीरियड ठीक चल रहा है ?
जबकि सामान्य चिकित्सा भी बिला झंझट सहज सुलभ नहीं है। बंदिशों में है कई किस्म की। बचाव में ही बचाव है अपने लिए न सही नन्ही जान के लिए ही अनेक मन्नतों को मांगने के बाद सूक्ष्म जीव आता है।फिर कभी मांग लेंगे मन्नत।
(CNN)The new coronavirus can persist in men's semen even after they have begun to recover, a finding that raises the possibility the virus could be sexually transmitted, Chinese researchers said Thursday.
A team at Shangqiu Municipal Hospital tested 38 male patients treated there at the height of the pandemic in China, in January and February.
About 16% of them had evidence of the coronavirus in their semen, the team reported in the journal JAMA Network Open. About a quarter of them were in the acute stage of infection and nearly 9% of them were recovering, the team reported.
"We found that SARS-CoV-2 can be present in the semen of patients with COVID-19, and SARS-CoV-2 may still be detected in the semen of recovering patients," Diangeng Li of Chinese People's Liberation Army General Hospital in Beijing and colleagues wrote.
"Even if the virus cannot replicate in the male reproductive system, it may persist, possibly resulting from the privileged immunity of testes," the team added. Privileged immunity means the immune system cannot fully reach the region to attack viral invaders.
It's not a surprising finding. Many viruses can live in the male reproductive tract. Ebola and Zika virus were both found to spread in semen, sometimes months after a male patient had recovered.
It's not yet clear if coronavirus can spread this way. Finding evidence of virus does not necessarily mean it's infectious.
Get CNN Health's weekly newsletter
Sign up here to get The Results Are In with Dr. Sanjay Gupta every Tuesday from the CNN Health team.
"If it could be proved that SARS-CoV-2 can be transmitted sexually in future studies, sexual transmission might be a critical part of the prevention of transmission," the team wrote.
"Abstinence or condom use might be considered as preventive means for these patients. In addition, it is worth noting that there is a need for studiesmonitoring fetal development. Therefore, to avoid contact with the patient's saliva and blood may not be enough, since the survival of SARS-CoV-2 in a recovering patient's semen maintains the likelihood to infect others."
Comments
Post a Comment