Skip to main content

Stop Passing the Buck onto chief ministers of other satates kejriwal sir

Mr Kejriwal sir ,pl stop politising an economic issue and passing the buck on to Panjab and Haryana CMs.You are giving a subsidy of nearly 200 croroes to DTC to meet free ride expanses.The cost of a Happy Seeder is in between Rs44,000-2.5 lac which a farmer can hardly spend.There are literally no kulks (so called rich farmers as the term resonates)even in Panjab and Haryana .UP is bucking the trend .The size of Individual Khet or Jot or land under cultivation is small here and labor is cheap ,so paddy harvesting and seeding is labor intensive here as against combine harvesters in Panjab and Haryana owned by some farmers .At presnet both these states are extending 33%subsidies on Happy seeder machhines which work in tendem with disel operated Tractors.Khattar and Captain Amarinder Singh Ji can take the initiative of landing community Happy Seeder which the farmers can use like a day night match 24x7 for a fortnight in turn in a village . Kejri wal sahb can do the same in the NCR region if he so desires.

The region is in ICU .Respiratory imorbidity issues such as bronchitis ,emphesema (Collapsed lungs ),and Chronic Obstructive Pulmonary Diseases are taking a heavy toll on life .Air is hitting the tubes taking oxygen to the lungs ,constricting and air sacs tree,the bronchiolae, in the lungs and damaging the sacs leading to collapsed lungs sooner than later as a clean hole is created between the damaged air sacs which can grow to half the size of lungs gradually.

Let NCRs breath and we stop playing with the lives of the region.

Comments

Popular posts from this blog

हमारा मानना इस मर्तबा भी अप्रत्याशित कुछ भी नहीं होगा ,मात्र कयास होता है -ऐसा ऐसा भी हो सकता है ,स्टेटिस्टिकल फिनोमिना की प्रायिकता तो व्यक्त की जाती है सुनिश्चित यहां कुछ नहीं होता है -प्रेक्षणीय विज्ञान की अपनी सीमाएं हैं कुदरत के अपने खेल है। खगोल विज्ञान एक ऑब्ज़र्वेशनल साइंस है। प्रेक्षण सौ फीसद शुद्ध नहीं हो पाता ,प्रेक्षण तामझाम ही विक्षोभ पैदा करने की क्षमता रहते हैं।

View all नासा का दावा -चार दिन बाद पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरोइड ५०,००० किलोमीटर प्रति घंटे है रफ़्तार   साल 2020 कई बड़ी घटनाओं के लिए याद किया जाएगा। इस साल की शुरूआत में कोरोना महामारी आई, जिसकी वजह से लाखों लोगों की जान अब तक जा चुकी है। वहीं दो-तीन बड़े एस्टेरॉयड भी पृथ्वी के पास से गुजर चुके हैं। जिनको लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। अब फिर एक बड़ा एस्टेरॉयड तेजी से धरती की ओर आ रहा है। जिसकी पृथ्वी से दूरी को लेकर वैज्ञानिक परेशान हैं। 6 सितंबर को टकराने की आशंका नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एस्टेरॉयड भारतीय समयानुसार 6 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे धरती के वायुमंडल से टकरा सकता है। नासा ने इसका वैज्ञानिक नाम 465824 (2010FR) रखा है, जबकि आमभाषा में इसे अपोलो एस्टेरॉयड कहा जा रहा है। 2010 में इसकी खोज वैज्ञानिकों ने कर ली थी, जिसके अब धरती से टकराने की आशंका है। इसका आकार गीजा के पिरामिड से दोगुना बड़ा बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मत अलग वहीं दूसरी ओर सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्टस (CNEOS) के वैज्...

UFO UFO से हम पर नजर रखते हैं एलियंस! दूसरे ग्रहों की सदियों पुरानी सभ्यता पर अमेरिकी एक्सपर्ट ने कही ये बात

अमेरिकी UFO एक्सपर्ट का मानना है कि उड़न तश्तरियां या UFO समझते हैं, दरअसल Aliens के Drone हैं, जिससे वे हम पर नजर रखते हैं.   Share:     Written By: ज़ी न्यूज़ डेस्क Updated: Aug 4, 2021, 09:31 AM IST खास बातें UFO एलियंस की artificial intelligence से बने हुए ड्रोन. एलियंस इनके जरिए धरती पर नजर रखते हैं. दूसरे ग्रहों की सभ्यता काफी पुरानी.   नई दिल्ली:  यूएफओ (UFO) को लेकर वैज्ञानिक अलग-अलग तरह के खुलासे करते रहे हैं. इसी कड़ी में पेंटागन की यूएफओ (UFO) रिपोर्ट के बाद अब हार्वर्ड के प्रोफेसर Avi Loeb का दावा है कि यूएफओ (UFO) दरअसल एलियंस के ड्रोन हैं. सदियों पहले की सभ्यताएं ब्रह्मांड में मौजूद  प्रोफेसर Avi Loeb का कहना है कि धरती की सभ्यता से भी सदियों पहले की सभ्यताएं ब्रह्मांड में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे ग्रहों की सभ्यता हमसे काफी पुरानी है और UFO दरअसल उनके ड्रोन्स हैं, जिनके जरिए वो हम पर नजर रखते हैं और हम इन ड्रोन्स को UFO समझते हैं.  UFO से   धरती पर नजर रखते हैं एलियंस  'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, Harvard के प...

भौतिक चिकित्सा की माहिर डॉ.प्रिया गुप्ता (फिजियोथेरपिस्ट):

   भौतिक चिकित्सा की माहिर डॉ.प्रिया गुप्ता (फिजियोथेरपिस्ट):                                                      This buddying physio  introduces herself thus - Been in this service from the start of my studies (Bachelor of Physiotherapy )that has been about 4-5 years in the field be it studies or practice . As a health care professional and a young physio i just hope and wish for the betterment of human health and new developments to ensure that it is possible . Did my B.P.T from Amity Institute of Physiotherapy (Noida ). She is as simple and spontaneous person as her profile and is very respectful towards her patients and is a good service provider par excellence . With a clear vision she weaves her future.I wish her success and bless him from the core of my heart and pray krishna to help this little ...