Skip to main content

Greta Thunbergs will arrest 'climate emrgency'

तीन जनवरी दोहज़ार तीन को स्वीडन में जन्मी युवती ग्रेटा थन्बर्ग को 'ग्लेमर वोमेन आफ द ईयर २०१९ 'एवार्ड से नवाज़ा गया है इतना ही नहीं इन्होनें अंग्रेजी शब्दकोष 'कोलिन्स' को २०१९ का सबसे ज्यादा जनप्रिय वाक्य प्रयोग 'क्लाइमेट स्ट्राइक ' दिया है। यह आकस्मिक नहीं है इसी साल एक सौ तरेपन (१५३ )देशों के ग्यारह हज़ार से भी ज्यादा साइंसदानों ने 'ग्लोबल क्लाइमेट एमरजेंसी 'हमारे हवा -पानी ( जलवायु) के बिगड़ते मिज़ाज़ को लेकर चेतावनी प्रसारित करते हुए कहा है -यह एक आसन्न आपात काल है इससे बचने के लिए हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने होंगे।

 जहां बढ़ती आबादी को लगाम लगाना पड़ेगा वहीँ बढ़ते मांस भक्षण को कमतर करना प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत को भीअब ज़रूरी है वहीँ  वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदार में इज़ाफ़ा करना होगा। भारत ने इस दिशा में अच्छी और अनुकरणीय पहल की है खास करके सौर -ऊर्जा क्षेत्र। सब को पेट भर भोजन रहने को आवास भी पीने को पानी मुहैया करवाना आलमी स्तर पर बर्फ़ के बिछौने के पिघलने को थामना भी   ज़रूरी है। इस सबको  हासिल करने के लिए जीवाश्म ईंधन का कायम रहने लायक विकल्प भी ज़रूरी है वरना पीने का साफ़ पानी कहाँ से आएगा। बढ़ते सतह के तापमान , के कटान को लगाम लगाना पचास साल पहले के मुकाबले अब बेहद ज़रूरी है। अमेज़न के वर्षा  वन हों या देहरादून जंगल अब और गुंजाइश नहीं  है इनके विनष्ट होते चले जाने की।

भारत के सन्दर्भ में अब मौसिम का मानसून का मिज़ाज़ बदलने लगा है।दिल्ली भला चेर्नोबिल क्यों न बने  जहां पानी की तंगी वहांउत्तर भारत के दिल्ली से सटे राज्यों में  धान की सरकारी खरीद और आपातकालीन स्टॉक को  बढ़ावा ,सरकारी इमदाद देना क्यों ज़ारी है? स्टबिल(धान के काटने के बाद कम्बाइन हार्वेस्टर से बचा तनेका का  हिस्सा ) को ठिकाने लगाने के लिए झूम खेती जैसा आदिम तरीका दिल्ली की साँसों पे भला भारी क्यों न पड़े ?मौसिम पे न  पे हवाओं के रूख और नमी पे  किसी का ज़ोर  है।अलबत्ता पर्यावरणसम्मत हैपी सीडर ,ज्यादा हॉर्स पावर (४५hp )ट्रेकटर पराली को समेटके उसे मन्योर के लिए सहेज सकते हैं। यहां सरकारी इमदाद चाहिए। मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी पानी की खपत भी कम होगी।प्रति एकड़ उत्पाद भी नहीं कम होगा।
भारत के पास दिमाग की कमी नहीं है लोकप्रिय कदम मुफ्त बिजली पानी  देने से कुछ नहीं होने वाला है। भूजल और नीचे तल पर आएगा।       
दुनिया भर में सबसे ज्यादा हवाई उड़ाने संभालने का रिकार्ड दिल्ली अपने नाम किये रही है.हवाई ईंधन (एविएशन फ्यूल की खपत )यहां पैसिंजर लोड बढ़ने से बढ़ रहा है।

भूमंडलीय स्तर पर इन्हीं तमाम  वजहों  से सागरों में समाहित गर्मी ,ग्लोबल सतह का तापमान केलिफोर्निया की अप्रत्याशित दौर तक ज़ारी जंगलात की आग  , सागरों का तेज़ाबी होना बढ़ रहा है  .ग्रीन हाउस गैसों का जमाव बढ़ रहा है। अमरीका कुल मिलाकर बेहद का झुलस रहा है। पीटते रहिये सकल घरेलू उत्पादों का ढिंढोरा। ग्रेटा थन्बर्ग ही अब आगे आएँगी। कमान नौनिहाल थामेंगे रोकेंगे जलवायु ढाँचे का बे -दिली से टूटने देना। इसमें हमें ज़रा भी सन्देह नहीं है। 

Comments

Popular posts from this blog

Osteopathy ,Physiotherapy and Chiropractic ?

Osteopathy is a drug-free, non-invasive manual therapy that aims to improve health across all body systems by manipulating and strengthening the musculoskeletal framework. अस्थिचिकित्सक  लोवर सर्विकल वर्टिब्रा  के अस्थिभ्रंश जैसे अनेक कार्य करते हैं। टेक्सास रेल चित्र:Repair-of-fracture-to-right-acetabulum.jpg दायें एसिटनुलम का मरम्मत का काम अस्थिचिकित्सा  (Osteopathy)  शल्यतंत्र  (surgery) का वह विभाग हैं, जिसमें  अस्थि  तथा संधियों के रोगों और विकृतियों या विरूपताओं की चिकित्सा का विचार किया जाता है। अतएव अस्थि या संधियों से संबंधित अवयव,  पेशी ,  कंडरा ,  स्नायु  तथा  नाड़ियों  के तद्गत विकारों का भी विचार इसी में होता है। ऑस्टियोपैथी  (Osteopathy) स्वास्थ्य-संरक्षण की एक मैनुअल तकनीक है जो मांशपेशियों एवं कंकालतंत्र की भूमिका पर जोर देती है। इसकी अप्रोच होलिस्टिक होती है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, इमोशनल और आध्यात्मिक हर पहलू को शामिल किया जाता है। ऑस्टियोपैथ मरीज के मसल्स, जोड़ों, कनेक्टिव टिश्यू और लिगामंट्स के जरिए शरीर में एनर्जी के प्रवाह को

Indian American scientist spots genes that fight Covid infection

  A team of US scientists, led by an Indian-origin researcher, has identified a set of human genes that fight SARS-CoV-2 infection, the virus that causes Covid-19. According to Sumit K. Chanda, professor and director of the Immunity and Pathogenesis Programme at Sanford Burnham Prebys Medical Discovery Institute, the scientists have gained new insights into how the virus exploits the human cells it invades. "We are still searching for its Achille's Heel so that we can develop optimal antivirals," Chanda said in a paper published in the journal Molecular Cell. Knowing which genes help control viral infection can greatly assist researchers' understanding of factors that affect disease severity and also suggest possible therapeutic options. The genes in question are related to interferons, the body's frontline virus fighters. Soon after the start of the  pandemic , clinicians found that a weak interferon response to SARS-CoV-2 infection resulted in some of the more s

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु के बाद १९४९ में ज़नाब लियाकत अलीखान (वज़ीरे खानम )ने ज़िन्ना के सेकुलर पाकिस्तान खाब को तोड़कर इसे इस्लामी घोषित कर दिया।